स्वास्थ्य विभाग की छापामारी में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 13 सैंपल सील

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 08:49 AM (IST)

तरनतारन(रमन): तंदुरुस्त पंजाब मुहिम तहत  स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के 13 सैंपल सील किए गए हैं जिनको जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। 

इस संबंधी सहायक कमिश्नर फूड गुरप्रीत सिंह पन्नू ने बताया कि एफ.डी.ए. के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू व जिलाधीश प्रदीप सभ्रवाल के आदेशों और सिविल सर्जन डा. शमशेर सिंह के निर्देश पर आज नौशहरा पन्नूआं में स्थित विभिन्न खाद्य पदार्थों की दुकानों से 13 किस्म के सैंपल सील किए गए हैं। जिनमें से 2 दूध, 2 पनीर, 2 घी, 2 दही, 1 मखन, 1 तेल, 1 मिर्च और 1 नमक शामिल हैं। पन्नू ने बताया कि इस दौरान सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों की सेल अनुसार रजिस्ट्रेशन और लाइसैंस बनाने संबंधी अपील करते हुए जागरूक किया गया।

swetha