फिक्की’ के मंच से ‘थ्री डब्ल्यू’ का मिला मंत्र, वूमैन, वैल्थ और वैलनैस पर सैमीनार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 01:26 PM (IST)

अमृतसर(स.ह., नवदीप): फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) की महिला कारोबार इकाई फिक्की महिला संगठन (एफ.एल.ओ.) के मंच से फिक्की से जुड़ी सैकड़ों सदस्यों व आमंत्रित शहर के अलग-अलग वर्गों से महिलाओं को ‘थ्री डब्ल्यू’ का मूल मंत्र मिला।

‘वूमैन’, ‘वैल्थ’ और ‘वैलनैस’ पर आयोजित सैमीनार में केराईस्तु फोर्म के डेनी कुरेन (अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ.) व रिलांयस के बड़े अधिकारी ने मंच से महिलाओं को ‘बिजनेस’ में कैसे सहभागी बनें और पैसा इन्वैस्ट कैसे करें इस पर टिप्स भी दिए और महिलाओं के सवालों के जवाब भी। करीब 4 घंटे चले इस सैमीनार के 2 सैशन में महिलाओं को अपने जमा पैसे कहां इन्वैस्ट करें, इस पर फोकस करते हुए ‘लैक्चर’ दिए। एफ.एल.ओ. के अमृतसर चेयरपर्सन गौरी बांसल की अगुवाई में आयोजित इस सैमीनार में सैकड़ों महिलाओं ने अपने लक्ष्य को लेकर सवाल-जवाब किए।

मंच से डेनी कुनेर ने कहा कि ‘सोना’ पर पैसा लगाने वाले ‘जाग’ जाएं। प्रॉपर्टी में पैसा लगाना ऐसे हाइटैक समय में ज्यादा सुरक्षित नहीं है, जबकि मार्कीट में ऐसे कई प्रोजैक्ट लांच किए जा रहे हैं जिनसे जुड़कर गृहिणी अपनी जमा खर्च को अपनी लाइफ के लिए और बेहतर बना सकती हैं। टी.वी. से लेकर सोशल मीडिया पर म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए तमाम कंपनियां हाथ फैला रही हैं, लेकिन पैसा वहीं सोच समझकर लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में आपको किसी के आगे हाथ फैलाना न पड़े। बिजनेस में रिस्क है, लेकिन रिस्क उठाने के लिए सोचना जरूरी है, नोटबंदी ने पहले ही महिलाओं का ‘रिस्क’ बढ़ा दिया है। सैमीनार के अंत में फिक्की की अमृतसर चेयरपर्सन गौरी बांसल, उपाध्यक्ष आरुषि वर्मा व अन्य सदस्यों ने डेनी कुनेर व रिलायंस की टीम को सम्मानित किया। इस दौरान फिक्की की अन्य महिला सदस्य भी मौजूद थी। 

पंजाब बनाए ‘वूमैन बिजनेस पॉलिसी’
‘पंजाब केसरी’ से खास बातचीत में डेनी कुनेर कहते हैं कि सरकारों को भी बिजनेस स्टार्ट के लिए ‘स्टार्ट वूमैन बिजनेस पॉलिसी’ बनानी चाहिए। आज के दौर में कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश यहां तक की राजस्थान बिजनेस के लिए बेहतर ‘स्टार्ट’ ला रहा है। पंजाब की महिलाएं हर कदम पर आगे हैं।  मैं समझता हूं कि महिलाओं को बिजनेस में स्टार्ट देने के लिए पंजाब को भी ‘पहल’ करनी चाहिए। पंजाब में ज्यादातर ‘जॉब’ कल्चर हावी है, लोग विदेशों का रुख कर रहे हैं और विदेशी कंपनियां भारत की तरफ कदम बढ़ा रही हैं। ऐसे में ‘बिजनेस’ में महिलाओं को कदम बढ़ाने होंगे तभी देश में बिजनेस को बेहतर दिशा मिलेगी और देश उन्नति करेगा। 


महिलाएं अब रसोई तक सीमित नहीं हैं और उन्हें रसोई तक सिमट कर भी नहीं रहना चाहिए। महिलाओं को जब पुरुषों के बराबर दर्जा मिला है तो फिर बिजनेस में पीछे क्यों रहें। जमा पूंजी को लाइफ के लिए कैसे सदुपयोग में लाया जा सकता है, इसी पर सैमीनार है। फिक्की ने मंच दिया है और मंच से यही बारीकियां बताने के लिए ‘एक्सपर्ट’ को बुलाया गया था।  - आरुषि, उपाध्यक्ष फिक्की अमृतसर

फैशन’ अब ‘बिजनेस हब’ बनता जा रहा है। फैशन की मार्कीट दिनों-दिन तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बिजनेस में पैसा कहां लगाया जाए ताकि वो समय पर काम आए, बचत कैसे हो, इसे जानना बेहद जरूरी है। महिला चाहे गृहिणी हो या बिजनेस से जुड़ी हो, उसे इन्वैस्ट कहां करना है, यह जानना उनके लिए जरूरी है। ‘फिक्की’ के मंच पर हमें यही सीखने को मिला है। - हिमानी अरोड़ा, फैशन डिजाइनर

इवैंट प्लानिंग बेहतर है महिलाओं के लिए। महिलाओं को भले ही ज्यूलरी पर पैसा खर्च करना अच्छा लगता है, लेकिन ज्यूलरी पर उतना ही पैसा खर्च किया जाए जितनी जरूरत है। बहुत से प्लान हैं जहां आप अपने लक्ष्य साधने के लिए इन्वैस्ट कर सकते हैं। - शिखा, सदस्य, फिक्की अमृतसर

swetha