गुप्त लिफाफे में से 13 को निकलेगा शिरोमणि कमेटी के नए प्रधान का नाम

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 04:18 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 43वें प्रधान का चुनाव 13 नवम्बर को जनरल हाऊस की होने वाली मीटिंग में किया जाएगा, जिसके लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गया है। उस दिन जो भी प्रस्ताव पास किए जाएंगे वे पिछले वर्षों में प्रयोग की गई भाषा पर ही आधारित होंगे, जिन्हें संबंधित विभाग द्वारा अंतिम रूप देकर तैयार किया जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल का सियासी आधार भले ही पार्टी के लिए रीड़ की हड्डी के समान रहा है पर इस बार का चुनाव पंथक अकाली दल के प्रमुख नेताओं और बादल परिवार के लिए बढ़ती हुई मुश्किलों के कारण चुनौती भरा साबित होगा। वहीं गुप्त लिफाफे में से 13 नवम्बर को शिरोमणि कमेटी के नए प्रधान का नाम को निकलेगा। 

इस बार के चुनाव में बरगाड़ी का बेअदबी का विवाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की आत्मा केफैसले से तबदीली ला सकता है जबकि शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों के खिलाफ लगातार विरोध करने के अलावा पंजाब सरकार द्वारा स्कूली किताबों में गुरुओं की बेअदबी भाषा को तबदील न करने का मुद्दा भी इस चुनाव में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दोनों मुद्दों पर शिरोमणि अकाली दल की सहयोगी पार्टी भाजपा और केन्द्र में एन.डी.ए.की सरकार होने के बावजूद केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा कोई फैसला न किए जाने के कारण यह मुद्दा भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों के मन में विचाराधीन साबित हो सकता है, परंतु फिर भी शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख नेता सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल, पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, युवा नेता बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव में पार्टी का कब्जा बनाए रखने में प्रयत्नशील तो है पर पार्टी की तरफ से जारी किए गए गुप्त लिफाफे से प्रधान पद का नाम किसके सिर पर ताज रखता है यह अभी तक रहस्य बना हुआ है।

Mohit