पाक में सिख सुरक्षित नहींःज्ञानी गुरबचन सिंह

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 01:36 PM (IST)

अमृतसर : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख व्यापारी चरणजीत सिंह की गोलियां मारकर हत्या किए जाने की सख्त शब्दों में निदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित हो गया है कि पाकिस्तान में सिख सुरक्षित नहीं हैं। इससे पहले भी सिखों पर पाक में  ऐसी बर्बरता होने के समाचार आते रहे हैं।

 

अब एक सिख व्यापारी की हत्या किए जाने से स्पष्ट हो गया है कि वहां अल्पसंख्यों की स्थिति दयनीय है। पाकिस्तान सरकार यकीनी बनाए कि वहां रहने वाले सिख पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारत सरकार को भी वहां रहने वाले सिखों की सुरक्षा के लिए पाक सरकार से बातचीत करनी चाहिए। उधर, एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने भी उक्त घटना पर दुख प्रकट किया है। पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 

swetha