13 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 08:57 PM (IST)

अमृतसर (टोडरमल्ल):  फिलोर में 13 वर्ष की अनुसूचित जाति वर्ग की बच्ची के साथ विगत दिवस हुई दुष्कर्म की घटना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जबकि पुलिस द्वारा अंदोलनकारियों को कार्रवाई का विश्वास जताया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर फूले अम्बेदकर ज्वाइंट एक्षन कमेटी ने जहां फिलोर के अंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया है वहीं पर निश्चित समय पर सख्त कानूनी कार्रवाई न होने पर अमृतसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

स्थानीय गुरु रविदास मार्ग (चमरंग रोड) स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में कमेटी के चेयरमैन रविन्द्र हंस ने संबोधित करते कहा कि विगत दिवस फिलोर में 13 वर्ष की छोटी बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न कर अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गांव के सरपंच क्रांती मोहन द्वारा शुरू किए गए अंदोलन को फूले अम्बेदकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी व अन्य सहयोगी धार्मिक व समाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। हंस ने कहा कि फिलोर पुलिस प्रशासन द्वारा 12 नवंबर 2018 तक आरोपियों को गिरफ्तार न किया तो कमेटी अमृतसर में रोष धरने करने को मजबूर होगी। 

इस अवसर पर आल इंडिया शैडयूलकास्ट फैडरेशन के प्रधान जगदीश जग्गू, वाल्मीकि मजहबी सिख युवा एकता फाऊंडेशन के प्रधान, रामेश बोबी आदि धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री शक्ति कल्याण, कबीर, जागृति मंच के जगदीश भगत, राकेश भगत, शिरोमणि जरनैल बाबा जीवन सिंह धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान कुलदीप सिंह हरिपुरा, भगवान वाल्मीक आश्रम धूना साहिब ट्रस्ट के महासचिव सिकंदर चौहान, रमन काली, भावाआधस के प्रचार मंत्री सुमित काली, सुनील मट्टू, केन्द्रीय गुरु रविदास मंदिर के प्रधान युद्धवीर, श्री गुरु रविदास प्रकाश मंदिर भूषण पुरा के प्रधान राम कुमार, अश्वनी कुमार, प्रधान जुगल धिराना, सहित अन्य उपस्थित थे। 
 

Mohit