श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के शहादत दिवस मौके उत्तर प्रदेश में होगी सरकारी छुट्टी
punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2015 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली/अमृतसरः उत्तर प्रदेश में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 16 दिसंबर को मनाए जाने वाले शहादत दिवस मौके सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
जानकारी देते यूपी के जेल मंत्री स: बलवंत सिंह रामूवालिया ने बताया कि यूपी में नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के शहादत दिवस मौके 16 दिसंबर को सरकारी छुट्टी ऐलानी गई है, जिस दौरान सभी सरकारी दफ़्तरों, स्कूलों और सरकारी विभाग बंद रखे जाएंगे।
रामूवालिया ने बताया कि यह फ़ैसला श्री अकाल तख़्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा लिया गया।