SSP का रीडर बताकर एक पीड़िता से ठगे ढाई लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 04:30 PM (IST)

तरनतारन (रमन): धोखे से पैसे ठगने के आरोप में थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पुलिस को दिए बयानों में हरजीत कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासी पधियाणा ने बताया कि उसका 17 साल का बेटा गुरकीरत सिंह जोकि रक्षा बंधन वाले दिन घर से कहीं बाहर गया था, लेकिन उस दिन से लेकर वह आज तक घर वापिस नहीं आया। जिसके लापता होने को लेकर उसने थाना आदमपुर में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसी के साथ ही उसने एक पोस्टर भी जारी करवाया था कि उसके बेटे को ढूंढना वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। जिस दौरान उनको एक फोन आया और उस व्यक्ति ने कहा कि वह गुरमीत सिंह एस.एस.पी इन्टैलीजैंस अमृतसर का रीडर बोल रहा है और आपका बेटा मिल गया है। जिस दौरान उस व्यक्ति ने यह भी बोला कि आप थाने आकर अपने बेटे को ले जाऊ, लेकिन इसके बदले हमें 4 लाख रुपए देने पड़ेगें जोकि एस.एस.पी साहिब ने मांगें हैं और यह पैसे आप हमारे अकाऊंट में डाल दो। 

पीड़िता हरजीत कौर ने आगे बताया कि उसने रीडर के कहने पर उक्त आरोपी के अकाऊंट में करीब ढाई लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके चलते वह अजनाले के थाने में जाकर उस व्यक्ति और अपने बेटे का इंतजार करती रहीं। लेकिन न तो वह व्यक्ति मौके पर पहुंचा और न ही उसका बेटे उसको वापिस मिला। जोकि बाद में उसे पता चला कि जगतार सिंह पुत्र अरुड़ सिंह निवासी वडिंग ने उसे धोखा देकर अधिकारी का रीडर बताकर उसके साथ पैसों की ठगी की हैं और साथ ही में उक्त आरोपी ने उसे मानसिक और आर्थिक तौर पर परेशान भी किया है।

Mohit