युवक द्वारा आत्महत्या का मामलाः अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी मनजीत कौर

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 05:50 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): सोशल मीडिया पर लाइव बयान देने के बाद फतेह सिंह कालोनी के रहने वाले राहुल कुमार उर्फ साजन द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में मुख्य आरोपी महिला प्रधान मनजीत कौर अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चड़ी है। पुलिस का कहना है कि उनकी रेड पार्टी लगातार छापामारी कर रही है जबकि मनजीत कौर भूमिगत है। मामले में नामजद किए गए दो अन्य आरोपी श्रीराम ठेकेदार व अजीत सिंह ऑटो वाला को पुलिस ने घटना के उपरांत ही गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें आज माननीय अदालात के निर्देशों पर ज्यूडीशियल भेज दिया गया है। 

 

फ्लैश बैक मरने वाले राहुल के भाई सूरज कुमार ने पुलिस को बताया था कि फतेह सिंह कालोनी में वह अपने प्लाट के आगे खड़े थे, यहां उनका श्रीराम ठेकेदार व अजीत सिंह ने विरोध किया था। उन्होंने उक्त मामले में माफी भी मांग ली थी व उन्हें विश्वास भी दिलवाया था कि वह आगे से अपने ही प्लाट के आगे भी खड़े नहीं होंगे। इसके बावजूद महिला प्रधान मनजीत कौर राहुल व उसके परिवार को लगातार पुलिस कार्रवाई की धमकियां दे रही थी व समझौता करवाने के ऐवज में उसने 45 हजार रुपए की राशि भी ले ली थी। उक्त मामले को पुलिस भी सुलझा नहीं पाई, जिस कारण खुद को बेबस महसूस कर रहा राहुल अपने परिवार की खातिर मौत को गले लगा गया। चौकी फताहपुर के इंचार्ज का कहना है कि महिला प्रधान मनजीत कौर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है व जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


 

Punjab Kesari