तरनतारन की सुखदीप कौर हांगकांग में बनी जेल अधिकारी

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 11:16 AM (IST)

तरनतारन(रमन): गांव भुज्जर की रहने वाली 24 साल की सुखदीप कौर को हांगकांग में वहां की पुलिस ने जेल अधिकारी नियुक्त किया है। सुखदीप कौर अमृतधारी है और उसे ड्यूटी के दौरान भी गुरु मर्यादा में रहने की छूट दी गई है। 

सुखदीप जब वह 20 साल की थी तो उसके पिता सुखदेव सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके उसे काफी आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ा, जिस दौरान मां सतिंदर कौर ने सुखदीप और उसके भाई जसकरन सिंह का पालन-पोषण बड़ी मुश्किल से किया। इस दौरान कुछ रिश्तेदार सुखदीप को अमृतसर ले गए। वहां 5वीं तक पढ़ाई के बाद उसके मामा दीदार सिंह सुखदीप और मां को सिंगापुर ले गए।

वहां मां की तबीयत खराब हो गई और पंजाब आकर देहांत हो गया। इसके बाद उसने पंजाब में कम्प्यूटर साइस में बी.एस.सी. की, फिर मामा के साथ वापस सिंगापुर चली गई। वहां से वह हांगकांग गई, जहां पुलिस में उसे नौकरी मिल गई। इस संबंध में विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने सुखदीप कौर को बधाई देते हुए कहा कि सुखदीप कौर ने जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी सुखदीप को बधाई दी है।

Vatika