सुप्रीम कोर्ट में अमृतधारी वकील को कृपाण समेत जाने से रोकना निंदनीय : बलबीर सिंह

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 10:08 AM (IST)

अमृतसर(स.ह.): शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के प्रमुख जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अमृतधारी वकील अमृतपाल सिंह को कृपाण समेत दाखिल होने से रोकने की सख्त शब्दों में निंदा की है। बाबा बलबीर सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सिखों के साथ इस तरह का बर्ताव हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

 
कृपाण सिखों का है धार्मिक चिन्ह 
उन्होंने कहा कि सिख मर्यादा अनुसार कृपाण सिखों का धार्मिक चिन्ह है और सबको पता है कि अमृतधारी सिख इसे अपने अंग-संग रखते हैं। उन्होंने देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मांग की है कि इस मामले संबंधी तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।

Anjna