सुपरिंटैंडैंट सैनेटरी अधिकारी अवैध कब्जों, प्रॉपर्टी टैक्स, लाइसैंस को लेकर करेंगे सर्वे

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 11:51 AM (IST)

अमृतसर(रमन) : नगर निगम मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर सोनाली गिरि ने बुधवार को दोपहर बाद निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने 5 विधानसभा क्षेत्रों एवं 85 वार्डों में 5 एक्सियन एवं 10 सुपरिंटैंडैंट निगरानी करेंगे व उन्हें उनकी ड्यूटी को लेकर विस्तार से बताया कि किसी तरह उन्हें जोन स्तर पर काम करना है। हर हलके के जोन में एक सब-जोन बनाया गया है जिसमें एक्सियन के साथ 2 सुपरिंटैंडैंट एवं 2 इंस्पैक्टर काम करेंगे।

इनके साथ र्क्लक, बेलदार, सेवादारी की ड्यूटी भी लगा दी है। मेयर रिंटू द्वारा पहले से ही एम.टी.पी. विभाग को पहले से ही 5 जोन में बांट दिया है व 5 ए.टी.पी. की ड्यूटी लगा दी गई है। उनका इसका मुख्य उद्देश्य हर हल्के में लोगों को उनके इलाकों के कामों एवं समस्याओं को निपटारा जोन स्तर पर ही हो जाए एवं लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े।

बैठक में सब-जोन बनाकर सेनेटरी अधिकारियों को हिदायत की कि वह शहर में हो रहे अवैध कब्जों व किसी भी तरह के निर्माण की हर सप्ताह विभाग को रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कहा कि बनाए गए ईस्ट व नॉर्थ सब जोन में 1-1 चीफ तथा सैंट्रल, दक्षिण, पूर्वी सब जोन में 2-2 चीफ सेनेटरी लगाए गए हैं। इनका मुख्य काम सफाई करना तो है ही, साथ ही वह इलाके में हो रहे निर्माण, अवैध कब्जों तथा इलाके में लगने वाली रेहडिय़ों बाबत डिटेल बनाकर विभाग को सौंपेंगे। यह काम 15 दिनों में करके दिया जाए ताकि स्ट्रीट वैंङ्क्षडग के तहत उन्हें शिफ्ट किया जा सके। इसके अलावा चालान काटने की पावर भी सैनेटरी अधिकारियों को दी गई। 

इस मौके पर सेहत अधिकारी डा. नवजोत कौर, अमर सिंह, विजय शर्मा, विजय गिल, चंचल सिंह, संजीव अरोड़ा, संजीव दीवान, गुरबंस सिंह, सतनाम सिंह इत्यादि उपस्थित थे। इसके बाद मेयर ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिंटैंडैंट तथा ओ.एंडएम. सैल के एक्सियन स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स के सुपरिंटैंडैंट को 8 से 9 वार्ड जोन स्तर पर काम के लिए दी गई। 


इनकी लगी ड्यूटी 
वैस्ट सब-जोन 1 में सुपरिंटैंडैंट सतपाल सिंह, इंस्पैक्टर हरबंस लाल, वैस्ट सब-जोन 2 में सुपरिंटैंडैंट धर्मेंद्रजीत सिंह, इंस्पैक्टर जगजीत सिंह, साऊथ सब-जोन 1 में सुपरिंटैंडैंट पुष्पिंदर सिंह, इंस्पैक्टर वरिंदर, साऊथ सब-जोन 2 में सुपरिंटैंडैंट गिरिश कुमार इंस्पैक्टर केबल कृष्ण, सैंट्रल सब-जोन 1 में सुपरिंटैंडैंट लवलीव शर्मा एवं इंस्पैक्टर चंद्र प्रकाश, सैंट्रल सब-जोन 2 में सुपरिंटैंडैंट अश्वनी सहगल एवं इंस्पैक्टर जसपाल सिंह, ईस्ट सब-जोन 1 में सुपरिंटैंडैंट एवं इंस्पैक्टर राम मूर्ति, ईस्ट सब-जोन 2 में सुपरिंटैंडैंट जसविंद्र सिंह एवं इंस्पैक्टर जतिंदर मोहन, नॉर्थ सब-जोन 1 में सुपरिंटैंडैंट दविंदर सिंह बब्बर, इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह, नॉर्थ सब-जोन 2 में सुपरिंटैंडैंट प्रदीप सिंह एवं इंस्पैक्टर संजय गुप्ता को लगाया गया। 

swetha