पंजाब में Swine Flu और मलेरिया ने भी पसारे पैर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 10:26 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सर्दियां शुरू होते ही पंजाब में मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे दी है। राज्य भर में अब तक जहां 1062 मलेरिया के मरीज मिले हैं वहीं 541 केस स्वाइन फ्लू के सामने आए हैं। इनमें से 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्ष 2015 के बाद 2019 में मलेरिया तथा स्वाइन फ्लू के केसों में भारी बढ़ौतरी हुई है।

यह खुलासा सेहत विभाग के आंकड़ों से हुआ है।  पंजाब सरकार ने 2021 तक राज्य को मलेरिया मुक्त करने का ऐलान किया है परन्तु मलेरिया के केसों में एकदम बढ़ौतरी होने से लगता है कि सरकार निर्धारित समय पर अपने ऐलान को अमलीजामा नहीं पहना पाएगी। नैशनल बैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो पता चलता है कि राज्य भर में अब तक 1062 मलेरिया के पॉजीटिव केस मिले हैं जिनकी संख्या 2 माह में और बढ़ सकती है। इनमें से 12 केस सामने आए हैं। चाहे राज्य में मलेरिया से कोई मौत नहीं हुई है पर वर्ष 2018 में मिले 624 पॉजीटिव केसों के मुकाबले इस वर्ष मरीज 70 प्रतिशत बढ़े हैं। दूसरी ओर इस वर्ष स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 541 तक पहुंच गई है जबकि 2018 में सिर्फ 47 मरीज मिले थे। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में 31, 2018 में 11, 2017 में 86, 2016 में 64 तथा 2015 में 61 मरीजों की मौत हुई थी।

इलाज के लिए सेहत मंत्रालय को लिखा
नैशनल बैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के पंजाब इंचार्ज डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि बठिंडा, होशियारपुर, मोहाली व मानसा में इस वर्ष मलेरिया के सबसे अधिक केस सामने आए। ये वे मरीज हैं जो बाहरी राज्यों से पंजाब में आए। इसके अलावा मोहाली, पटियाला, संगरूर तथा लुधियाना में स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक मरीज मिले। डा. गगनदीप ने बताया कि सेहत मंत्रालय को लिखा जा रहा है कि ऐसे मरीजों का इलाज तुरंत यकीनी बनाया जाए व इस संबंध में संबंधित राज्यों को गाइड लाइन जारी की जाए। पंजाब सरकार की 2021 तक राज्य को मलेरिया मुक्त करने की कोशिशें जारी हैं।

Vatika