BSF परेड दिखाने के नाम पर टूरिस्टों को गुमराह कर रहे टैक्सी चालक

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 10:48 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): कोरोना वॉयरस से बचाव के लिए जहां जिला प्रशासन की तरफ से जे.सी.पी. अटारी बार्डर पर होने वाली रिट्रीट सैरेमनी परेड में टूरिस्टों की एंट्री को बंद किया जा चुका है तो वहीं कुछ टैक्सी व आटो चालक देश विदेश से आने वाले टूरिस्टों को परेड दिखाने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इन टैक्सी चालकों में कुछ आटो चालक भी शामिल हैं जो अपनी दिहाड़ी बनाने के लिए टूरिस्टों को यह कहकर अपने वाहन में बिठा लेते हैं कि उनको परेड स्थल पर पहुंच दिया जाएगा लेकिन परेड स्थल पर जब टूरिस्टों की एंट्री नहीं होती है तो टैक्सी चालक यह कहकर टाल देते हैं कि उनको परेड बंद होने के बारे में पता नहीं था लेकिन वह उनको बार्डर तक छोडऩे आए हैं और वापिस भी लेकर जाएंगे इसलिए चार घंटों का किराया तो देना ही होगा। 

Vatika