शिक्षा मंत्री के जिले में धरना लगाना वाले अध्यापक सस्पैंड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 08:36 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी के गृह जिले में सांझे अध्यापक मोर्चे को धरना लगाना महंगा पड़ गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा मोर्चे के 5 अध्यापकों को तत्काल सस्पैंड कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी किए गए सस्पैंड ऑर्डर में न तो अध्यापक नेता के नए बनाए स्टेशन के बारे में बताया गया है और न ही सस्पैंड करने का कारण स्पष्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री द्वारा अध्यापक संगठनों को धरने न लगाने संबंधी की गई ताडऩा के बाद 27 जुलाई को सांझे अध्यापक मोर्चे के नेतृत्व में सैंकड़ों अध्यापकों ने जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया था।

विभाग द्वारा रोष प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले 5 अध्यापक नेताओं के अगले दिन ही स्पैशल टीमों का गठित करके स्कूलों की चैकिंग करवाई गई और शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजी रिपोर्ट के बाद सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल वेरका (लड़के) अमृतसर में तैनात लैक्चरर मंगल सिंह, सरकारी मिडल स्कूल लोहारका खुर्द में तैनात मास्टर ऊधम सिंह मनावा, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खिलचियां में तैनात मास्टर अश्विनी अवस्थी, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जब्बोवाल में तैनात लैक्चरर जर्मनजीत सिंह और सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सोहिया कलां में तैनात लैक्चरर अमन शर्मा को तत्काल सस्पैंड कर दिया गया है। विभाग की इस कारगुजारी के कारण अध्यापक वर्ग में भारी रोष है।

swetha