कोविड -19 के मद्देनज़र सेहत केन्द्रों में टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 07:30 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोविड -19 महामारी के मद्देनज़र, पंजाब सरकार ने सेहत केन्द्रों में टैलीमेडिसन सेवाओं की शुरुआत की है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके घरों तक व्यापक प्राथमिक सेहत सेवाओं प्रदान की जा सकें। इस संबंधित सिवल सर्जन डा. जोड़ा किशोर ने बताया कि फ़िलहाल जनरल बीमारियों की दवा मैडिसन के डाक्टरों की तरफ से दी जा रही है और जल्दी ही अगले पड़ाव में इस का मूल्यांकन करने के बाद विशेष बीमारियों का इलाज भी इस विधि के द्वारा शुरू कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस कदम के अंतर्गत कम्युनिटी सेहत अधिकारी सेहत केन्द्रों में वीडियो कॉलिंग के ज़रिये मैडीकल आधिकारियों के साथ संपर्क करते हैं और फिर था एचओ मैडीकल अधिकारी से ई -संजीवनी एप के द्वारा प्राप्त निर्देशों मुताबिक मरीजों को दवाएं देते हैं। इनके केन्द्रों में बढ़िया सेवाओं देने के लिए 27 ज़रूरी दवाएं और 6 डायगनोस्टिक टैस्ट उपलब्ध करवाए गए हैं।

Edited By

Tania pathak