अवैध कब्जों पर चला निगम का पीला पंजा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 09:46 AM (IST)

अमृतसर(वड़ैच): अस्टेट विभाग नगर निगम ने आई.डी.एच. मार्कीट के दुकानदारों द्वारा दुकानों आगे किए अवैध कब्जों को निगम की जे.सी.बी. (पीला पंजा) की सहायता के साथ हटाया गया, जिसके अलावा विभाग के कर्मचारियों ने सड़कों के किनारों व फुटपाथों से दर्जनों अवैध कब्जे का सामान जब्त कर लिया।

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, कमिश्नर कोमल मित्तल, एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों और अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया की अध्यक्षता में क्षेत्र हुसैनपुरा चौक, सिटी सैंटर, रामसर रोड, हाथी गेट के इलाकों से अवैध कब्जे का सामान उठाया गया। इस मौके पर इंस्पैक्टर चंद्र प्रकाश, परमजीत सिंह, दिलबाग सिंह, सुरिन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे। निगम टीम ने डिफाल्टर 14 प्रॉपॢटयां की सील नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा-निर्देशों पर आज प्रॉपर्टी टैक्स वेस्ट जोन की टीम ने 14 डिफाल्टर प्रॉपॢटयों को सील किया। इस दौरान टीम में सुपरिंटैंडैंट सतपाल सिंह, इंस्पैक्टर हरबंस लाल, सङ्क्षतद्र सिंह आदि मौजूद थे। टीम ने बैंक ए.टी.एम. सहित मोटरसाइकिल रिपेयर दुकान एवं एक दुकान रानी का बाग, 2 प्रॉपर्टी 22 नम्बर फाटक, 3 प्रॉपर्टी खंडवाला, 3 छहर्टा, 2 दुकानें कबीर पार्क, एक दुकान नारायण गढ़ चौक में सील की।

बताते चलें की पिछले दिनों ज्वाइंट कमिश्नर नितिश सिंगला ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सभी सुपरिंटैंडैंटों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने जमकर फटकार लगाई थी व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि अपने-अपने जोन में डिफाल्टों के शोरूम, दुकानों को सील किया जाए, जिससे टीम द्वारा हर रोज कार्रवाई की जा रही है।

टारगेट को लेकर लगाया जा रहा ऐड़ी चोटी का जोर
ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा खुद हर रोज प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से रिपोर्ट ली जा रही है। वार्षिक टारगेट को पूरा करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया गया है, जिससे विभाग ने सीङ्क्षलग अभियान छेड़ दिया है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश है कि किसी भी नेता या अधिकारी की कोई सिफारिश नहीं चलेगी, जो प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देगा, उसकी प्रॉपर्टी सील कर दी जाएगी। 

swetha