गुरु नानक देव अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 02:11 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत):गुरु नानक देव अस्पताल में डाक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के नेतृत्व में 700 डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टरों ने अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट का पुतला फूंककर नारेबाजी की।
वहीं स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।