शॉर्ट सर्किट से गुरुद्वारे में लगी आग, पालकी व गुरु ग्रंथ साहिब अग्निभेंट

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 11:21 AM (IST)

पट्टी (सौरभ): गांव ठक्करपुरा में गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से पालकी व गुरु ग्रंथ साहिब अग्निभेंट हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार प्रगट सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह पाठ करने के उपरांत गुरुद्वारा साहिब को बाहर से दरवाजा लगाकर चला गया था और शाम 4 बजे करीब आसपास के लोगों ने गुरुद्वारे से धुआं निकलता देखा। सूचना मिलते ही सारे गांव के लोग गुरद्वारे के पास इकट्ठा हो गए व गुरुद्वारा साहिब का बाहर से दरवाजा तोड़ा और आग पर काबू डाला।

 

आग बुझने के उपरांत पता चला कि गुरुद्वारे में पालकी साहिब, जिसमें श्री गुरु ग्रथ साहिब सुशोभित थे, जिस पर एक पंखा लगा हुआ था, की तारें स्पार्क होने के कारण आग की चपेट में आ गया व पालकी साहिब पर गिर गया। इस कारण पूरी पालकी साहिब और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जल गए। पूर्व शिरोमणि कमेटी मैंबर सुखविन्द्र सिंह सिद्धू ने बताया कि उक्त घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना सीटी प्रमुख राजेश कक्कड़ व थाना सदर मुक्की प्रीत इन्द्र सिंह मौके पर पुलिस पार्टी सहित पहुंचे व जांच शुरू की।

Punjab Kesari