पैट्रोल देने से मना किया तो युवकों ने कर्मचारियों पर फैंके पत्थर, फिर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 09:44 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): बोतल में पैट्रोल देने से इंकार करने पर पहले तो युवकों ने जमकर गुंडागर्दी दिखाई और फिर कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा। इतने में पैट्रोल पंप मालिक ने स्थिति को संभालने के लिए सैल्फ डिफैंस में हवाई फायर किया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना रामबाग की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय 2-3 युवक राम तलाई चौक में स्थित पैट्रोल पंप पर बोतल लेकर आए और पैट्रोल की मांग करने लगे। इस दौरान पैट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन्हें नियमों का हवाला देकर पैट्रोल देने से इंकार कर दिया। इतने में युवक भड़क उठे और गुंडागर्दी शुरू कर दी। युवकों ने कर्मचारियों पर पत्थर चलाए और उन्हें जान से मारने की धमकियां देकर बुरी तरह पीटा।पैट्रोल पंप पर बैठे मालिक ने जब झगड़ा देखा तो वह तुरंत बाहर निकला और उसने सैल्फ डिफैंस में पिस्तौल निकाल कर हवा में गोली दागी। फायर की आवाज सुनकर युवक मौके से भाग निकले, लेकिन भागते हुए उन्होंने भी पंप पर गोली चलाई। पूरी वारदात पैट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

swetha