कोरोना वायरस से भारत में टूरिज्म इंडस्ट्री की चांदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 02:27 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया की टूरिज्म इंडस्ट्री में मंदी आई है। चीन को जाने वाली सभी उड़ानें बंद कर दीं गई हैं। सिंगापुर, थाईलैंड की उड़ानों पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री को थोड़ी राहत है, क्योंकि यहां अभी तक कोरोना वायरस का इतना कहर नहीं है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि लोग विदेशों की जगह भारत में घूमना पसंद कर रहे हैं, जिससे अमृतसर और पंजाब की टूरिज्म इंडस्ट्री को फायदा मिलना शुरू हो गया है। इसी के चलते लोकल उड़ानों की टिकटों के भाव बढ़ गए हैं। कोरोना वायरस से जहां एयरलाइन्स ने विदेशों को जाने वाली टिकटों में कटौती की है पर फिर भी उन्हें ग्राहक नहीं मिल रहे वहीं लोकल उड़ानें भरने वाली एयरलाइन्स की चांदी हो रही है। क्योंकि लोग छुट्टियां और त्योहारों का मजा लेने के लिए गोआ, हिमाचल, अमृतसर जाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

बता दें कि चीन में अब तक इस वायरस के कारण 2945 मौतें हो चुकी हैं और 80152 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। उधर ईरान में 77 मौतें हो चुकी हैं और 2336 लोग इसकी चपेट में हैं। इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 52 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 2039 लोग इसकी चपेट में आए हैं। दक्षिणी कोरिया की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के कारण 9 मौतें हुई जबकि 5186 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। अमरीका में अब तक कोरोना वायरस से 6 मौतें हो चुकी हैं जबकि 103 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। बता दें कि सावधानी का इस्तेमाल करके इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

1. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। हो सके तो हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करो।
2. किसी के साथ भी हाथ न मिलाएं।
3. खांसते हुए या छींकते हुए डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें।
4. इस्तेमाल किए गए टिशू को फैंक दें और इसके बाद हाथ जरूर धोएं।
5. टिशू नहीं है तो छींकते या खांसते हुए बाजू का इस्तेमाल करें लेकिन खुली हवा में खांसने या छींकने से परहेज करें।
6. बिना हाथ धोए अपनी आंखें, नाक और मुंह को न छुएं।
7. बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें।
8. जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
9. पालतू जानवरों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
10. मीट, अंडे आदि खाने से पहहेज करें और हो सके तो अच्छी तरह से पका कर खाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News