आज पाकिस्तान से आने वाला नगर कीर्तन वाघा बार्डर अटारी के रास्ते से शहर में दाखिल होगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 09:38 AM (IST)

अमृतसर(जशन): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से चलकर नगर र्कीतन वाघा बार्डर अटारी के रास्ते से शहर में दाखिल होगा। उस समय शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पुलिस कमिश्रर के निदेर्शों पर ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक दिलबाग सिंह व ए.सी.पी. ट्रैफिक गुरमीत सिंह द्वारा 1 अगस्त को शहर में अलग-अलग डायवर्जन प्वाइंट लगाए गए हैं। इस सबंध में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि वीरवार को पब्लिक इन रूटों से होकर ही जाए। 

ये है डायवर्जन प्लान

  •   शहर के भीतर प्रवेश करने वाले ट्रैफिक को इंडिया गेट से बाईपास के माध्यम से गुमटाला के लिए डायवर्ट किया गया है। 
  •   नारायणगढ़, रणजीतपुरा, भल्ला कालोनी, सरकारी स्कूल लड़कियां धन्नूपुर काले, खंडवाला का ट्रैफिक  शेरशाह सूरी रोड के माध्यम से बाईपास डेरा बाबा दर्शन सिंह पर डायवर्ट किया गया है।
  •   गुरु नानक देव विश्वविघालय, खालसा कालेज, निक्का सिंह कालोनी, गुरु नानक पुरा का ट्रैफिक वाया पुतलीघर ग्वालमंडी चौक की ओर डायवर्ट किया गया है, इससे आगे कंटोनमैंट चौक नट् पीर चौक के माध्यम से कचहरी चौक की ओर डायवर्ट किया गया है। 
  •  रानी का बाग का ट्रैफिक नहर वाला चौक के माध्यम से कोर्ट रोड की ओर। 
  •   हाल गेट से ट्रैफिक को सिकंदरी गेट, हाथी गेट, लोहगढ़ चौक, लाहौरी गेट चौक, खकााना गेट के माध्यम से चाटीविंड क्षेत्र के लिए डायवर्ट किया गया है।
  •   झब्बाल रोड से आने वाला ट्रैफिक भी गेट हकीमां की ओर चाटीविंड क्षेत्र की ओर डायवर्ट किया गया है। 
  •   सुल्तानविंड चौक से आने वाला ट्रैफिक  वाया चमरंग रोड डायवर्ट किया गया है। 
  •    जहाजगढ़, मकबूरपुरा  से आने वाला ट्रैफिक संगम चौक से हुसैनपुरा चौक की ओर डायवर्ट किया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News