भगतांवाला रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2016 - 10:29 AM (IST)

अमृतसर(जशन): भगतांवाला रेलवे स्टेशन के पास अन्नगढ़ रेलवे फाटक के पास दोपहर 12:30 बजे के लगभग एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस बीच वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि इन दोनों वैगनों के पहिए ज्यादा ब्रेक मारने के कारण उतरे हैं। बहरहाल घटनास्थल पर तुरंत ही सबंधित विभाग के रेल कर्मियों की टीम पहुंच गई।

इस दौरान 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त मालगाड़ी की दोनों वैगनों के पहिए पुन: पटरी पर लाए गए और मालगाड़ी को अपने गंतव्य की और रवाना किया गया। इस संदर्भ में रेलवे के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि इस बाबत जांच टीम का गठन कर दिया गया है जो इस घटना की पूरी जांच करेगी कि यह घटना किन कारणों के चलते घटी और इसका जिम्मेदार कौन है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News