थानेदार का ट्रांसफर, अब पीड़ित बुजुर्ग को इंसाफ की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 04:23 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): सेना अधिकारी के बुजुर्ग पिता को मिलने वाले न्याय में रोड़ा बने ए.एस.आई. का ट्रांसफर हो जाने के बाद अब उनको इंसाफ मिलने की उम्मीद बंध गई है, वहीं इस पर उन्होंने गुरुद्वारे में जाकर अरदास की व पूरे गांव में लड्डू बांटे। पत्नी से मारपीट के मामले में न्याय के लिए फौजी के पिता कृपाल सिंह थाने से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों तक गिडग़ड़ाते रहे। जब अफसरों से मार्क होकर इंक्वायरी थानेदार के पास आती तो वह कटाक्ष करता और आरोपियों की मदद करता था पर अब उन्होंने राहत महसूस की है। 

गौर हो कि राजासांसी के तहत आपके क्षेत्र में कृपाल सिंह का गांव वालों से झगड़ा चल रहा था, जिसमें गांव के कुछ लोगों ने उनकी पत्नी को घर में घुसकर मारा-पीटा। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने डी.एस.पी, एस.एस.पी. और आई.जी. तक गुहार लगाई, अफसरों से जांच के निर्देश पर भी राजासांसी थाने में तैनात उक्त थानेदार न्याय देने की बजाए कृपाल सिंह को धमकियां देता रहा। कृपाल सिंह का बेटा जितेंद्र सिंह बंगाल इंजीनियरिंग आर्मी में तैनात है। हालांकि बुजुर्ग ने 4 सौ लोगों का हस्ताक्षर युक्त मेजरनामा लेकर दर-दर भटक रहा है। वहीं एस.एच.ओ मनमिंदर सिंह ने बताया कि जांच चल रही है किसी से अन्याय नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News