दुबई में फंसे तरनतारन के युवक,वीडियों द्वारा मांगी मदद

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 01:54 PM (IST)

तरनतारन: एजेंट की ठगी शिकार हुए दुबई में फंसे नौजवानों ने वीडियो भेज कर मदद की गुहार लगाई है। यह नौजवान तरनतारन के नजदीकी गांवों के रहने वाले हैं। वह सरबजीत सिंह संघ नाम के ट्रैवल एजेंट की ठगी का शिकार होकर दुबई गए थे। यहां वह फंस गए। उन्होंने वीडियो के द्वारा मदद की गुहार लगाई  है। 

उधर पारिवारिक सदस्यों ने वीडियो देखने के बाद जब ट्रैवल एजेंट की खोज की तो तब तक वह अपने बोहड़ी चौक स्थित बने दफ्तर को ताले लगा कर रफूचक्कर हो चुका था। पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नौजवानों की सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह वीडियो कोई पहली नहीं, न जाने कितने ही पंजाब के नौजवान ट्रैवल एजेंटों की ठगी का शिकार हो कर विदेशों में फंसे हुए हैं और लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। 

swetha