जेल बैरक में टी.वी. देखने को लेकर भिड़ गए कैदी

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 05:38 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): जेल बैरक में टी.वी. देख रहे कैदी मोहित कुमार उर्फ मोहित व करनबीर सिंह उर्फ करन के बीच टकराव हो गया। इस दौरान करनबीर सिंह के गुप्तांगों मेें गहरी चोटे लगी, जिसे जेल अस्पताल से प्रारंभिक उपचार देने के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया। 

मोहित कुमार मोहित लूट व झगड़े के मामले में 10 साल की सजा काट रहा है, जबकि घायल कैदी करनबीर सिंह की भी एन.डी.पी.एस. एक्ट मामले में 10 साल की सजा चल रही है। थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने अतिरिक्त जेल सुपरिंटैंडैंट रणजीत सिंह की शिकायत पर मोहित कुमार निवासी अस्पताल वाली गली सुल्तानविंड रोड पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News