ऑटो वर्कशॉप में गाड़ियां बंद, भड़की यूनियन ने दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 12:36 PM (IST)

अमृतसर(रमन): नगर निगम में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं ऑटो वर्कशाप में यूनियन का आपसी विवाद गर्मा गया है। इसको लेकर म्यूनिसिपल यूथ इंपलाइज फैडरेशन के प्रधान आशू नाहर, सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान विनोद बिट्टा ने मेयर रिंटू के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए संघर्ष की चेतावनी दी है। 

पिछले दिन निगम कार्यालय में बैठक के दौरान वर्कशाप में वाहनों को बंद करने का फैंसला लिया गया, जिसे जुबानी आदेशों से बुधवार को अमल में लाया गया। इसको लेकर यूनियनों ने सुबह से कामकाज ठप्प कर जमकर नारेबाजी की व कहा कि उन्हें लिखित ऑर्डर दिए जाए, जिससे छुट्टी वाला दिन होने को लेकर वीरवार को आदेश देने की बात हुई व सभी गाडिय़ां पहले की तरह काम पर निकली। यूनियन नेताओं ने कहा कि आज गुरुपर्व के अवसर पर उन्होंने काम करना शुरू किया है। वीरवार को 72 घंटे का नोटिस दिया जाएगा व मेयर निवास के बाहर अनिश्चित समय तक किसान अंदोलन की तरह धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को सारी कंडम की गई गाडिय़ां उनके घर के बाहर ले जाएंगे, वहीं राष्ट्रीय धव्ज फहराने के बाद मेयर के खिलाफ काली झंडिय़ों से रोष प्रदर्शन करेंगे। 

यूनियन नेता बिट्टा व नाहर ने कहा कि पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा के समय खरीदी गई मशीनरी को कंडम किया जा रहा है, वहीं प्राइवेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले कुछ दिन पहले निगम द्वारा शहर में मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन को लेकर कहा कि उक्त गाड़ी सरकारी है, इसका कोई वर्क आर्डर नहीं आर.सी. इंश्योरैंस कहा है, इसे चला प्राइवेट ड्राइवर रहा है। वहीं हर रोज 80 लीटर डीजल दिया जा रहा है, जिसका कोई पता नहीं है। वहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि सारे शहर में चल रहे पार्किंग स्टैंड क्या सही चल रही है, वह पार्षदों के चहेते चला रही है। इस मौके पर सुरिंदर टोना, राज कुमार राजू आदि मौजूद थे।

Vatika