रेलवे टिकट काऊंटर पर विजीलैंस ने दी दबिश, 2 महिला रेल कर्मियों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 02:39 PM (IST)

अमृतसर(जशन): अमृतसर रेलवे स्टेशन पर विगत दिवस उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से रेलवे विजीलैंस के अधिकारियों की टीम ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर छापा मारा। प्राप्त  जानकारीेके अनुसार विजीलैंस अधिकारियों ने इस दौरान कुछ विभागों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जब उन्होंने आम टिकट काऊंटरों पर दबिश दी तो इस दौरान 2 महिला रेल कर्मियों के टिकटों की बनती राशि से ज्यादा 500-500 रूपए प्राप्त हुए। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए रेल कर्मी मैडम सुरेखा व रेल कर्मी कुलविन्द्र कौर पर 500-500 रूपए की ज्यादा राशि मिलने के एवज में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान जब रेलवे विजीलैंस टीम ने गोलबाग साइड स्थित रेलवे टिकट आकर्षण केन्द्र पर दबिश दी तो वहां पर कई टिकटों के दलाल उनको देख भाग खड़े हुए। 

गौरतलब है कि उत्तर रेलवे विजीलैंस ने ऐसी छापामारी मुंहिम दीवाली के बाद भी चलाई जाएगी। इस दौरान रेलवे विजीलैंस ने स्टेशन पर कई पोस्टर भी चिपकाए हैं जिनमें उन्होंने रेलवे यात्रियों को किसी भी तरह की शिकायत व सुविधा न मिलने पर दो शिकायत नंबर जारी कर दिए हैं। 

Vaneet