सड़क हादसे में नौजवान की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 10:33 AM (IST)

धूरी(संजीव जैन): धूरी-लुधियाना मुख्य मार्ग पर स्थानीय मालेरकोटला बाईपास के नजदीक मोटरसाइकिल पर सवार नौजवान की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है।

इस संबंधी पुलिस स्टेशन सिटी धूरी में दर्ज किए गए मामले के अनुसार मृतक तरबेज आलम पुत्र मंजूर आलम निवासी काला बलवा (रानीगंज) बिहार गत रात्रि करीब 11 बजे मालेरकोटला की ओर से मोटरसाइकिल पर धूरी की ओर आ रहा था। स्थानीय मालेरकोटला बाईपास के नजदीक वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया तथा ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। इस संबंधी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News