संगरूर में 10 क्विंटल नकली कीटनाशक बरामद

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 09:27 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी): खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग की टीम ने नकली कीटनाशक दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। सूचना के आधार पर मुख्य खेतीबाड़ी अफसर जसविंद्र पाल सिंह के नेतृत्व अधीन टीम ने एक टैंपो द्वारा ले जाई जा रही 10 क्विंटल  नकली कीड़ेमार दवाइयां बरामद कीं। जसविन्द्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मालेरकोटला-रायकोट रोड पर एक वाहन द्वारा कारगिल 4जी नाम के नकली कीटनाशक ले जाए जा रहे हैं। 

उन्होंने टीम सहित तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंपो को रोक कर उसमें से नकली कीटनाशक दवाइयां बरामद की हैं, जोकि 5-5 किलो के पैकेट में थीं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पुलिस थाना सिटी 2 मालेरकोटला में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एस.एन. पैस्टीसाइड और कैमीकल कंपनीज गुजरात का एक बिल भी प्राप्त हुआ है जिस संबंधी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जसविन्द्र ने यह भी बताया कि टैंपो में सवार अमित कुमार वासी संगरूर द्वारा दिल्ली से नकली कीटनाशक मंगवाए जाते हैं और सप्लाई किए जाते हैं जबकि मोहम्मद शकील वासी मालेरकोटला द्वारा आगे ऐसी दवाइयां जमींदारों को बेची जाती थीं। कार्रवाई करने वाली टीम में खेतीबाड़ी अफसर डा. हरिपाल सिंह और जैसमीन सिद्धू भी शामिल थे।

swetha