15 लाख की डकैती करने वाला काबू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 12:58 PM (IST)

 

संगरूर (बेदी, यादविन्दर, जनूहा, बावा, हरजिन्दर): एंटी नार्कोटिक सैल की टीम ने शहर टोहाना जिला फतियाबाद में 11 दिसम्बर को हुई 15 लाख की डकैती के आरोपी को काबू करके उससे एक पिस्तौल और लूटे पैसों में से 6 लाख 28 हजार रुपए बरामद किए।इस संबंधी पुलिस लाइन में प्रैस कांफ्रैंस दौरान जानकारी देते एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग ने बताया कि संगरूर एंटी नार्कोटिक सैल की टीम ने हरियाणा के शहर टोहाना में हुई 15 लाख के डकैती के आरोपी को काबू किया है। उन्होंने बताया कि इस डकैती संबंधी हथियार एक्ट तहत 12 दिसम्बर को थाना सिटी टोहाना में मामला दर्ज हुआ था।

गर्ग ने आगे बताया कि सहायक थानेदार हरदीप सिंह की टीम ने आरोपी कुलविन्दर सिंह उर्फ बुब्बा पुत्र नरैण सिंह निवासी गांव घाबदां थाना सदर को कल उस समय काबू किया जब वह कोई और वारदात करने की फिराक में गांव चट्ठा ननहेड़ा थाना छाजली साइड से छिपकर सुनाम की ओर जा रहा था। उससे टोहाना में डकैती की वारदात समय प्रयोग किया एक अवैध पिस्तौल 32 बोर सहित 3 रौंद जिंदा 32 बोर, लूटे पैसों में से 6 लाख 28 हजार रुपए और वारदात समय प्रयोग की कार भी बरामद की गई, जिस संबंधी हथियार एक्ट तहत मामला सुनाम में दर्ज किया गया। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।

bharti