धागा मिल में 2 मजदूर गुटों में तकरार, 2 घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:33 AM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर स्थित धागा मिल में रात खाने को लेकर 2 मजदूर गुटों में तकरार हो गई। इस दौरान 2 पंजाबी मजदूर गंभीर रूप में घायल हो गए। अस्पताल तपा में उपचाराधीन प्रदीप सिंह और सतनाम सिंह ने बताया कि रात को वे खाना लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे तो मिल के ही 2-3 मजदूर जो आगे होकर खाना लेने लग पड़े जब उनको रोका तो अपने साथी मजदूरों के साथ गाली गलौच की और मिल में पड़ी लोहे राड़ों के साथ हमला कर गंभीर रूप में घायल कर दिया परन्तु किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने उनको प्राथमिक सहायता नहीं दिलाई। सारी रात वे दर्द से तड़पते रहे तो सुबह की शिफ्ट वाले जब पंजाबी मजदूरों को इस घटना बारे पता लगा तो सभी ने मिल में हड़ताल करके मुख्य गेट बंद करके मिल के प्रबंधकों खिलाफ रोष प्रकट किया और घायलों को अस्पताल दाखिल करवाया। मिल के ही कुछ मजदूरों सरवजीत सिंह तोगा, सुखदीप, इन्द्र सिंह मोगा, राजवीर सिंह वालों, गगनदीप सिंह राजगढ़ ने मिल के प्रबंधकों खिलाफ रोष व्यक्त करते बताया कि आज प्रात: सभी वर्करों ने हड़ताल कर दी थी तो मौके पर उपस्थित प्रबंधकों ने उनको धमकी दी कि जो भी मजदूर कोलाहल डालने की कोशिश करेगा उसे मिल से फारिग कर दिया जाएगा, बाद में ए.एस.आई. भोला सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने मिल में पहुंचकर वर्करों को शांत करवाया और 1-2 मांगें मिल की तरफ से मनवाई गई कि घायलों का इलाज करवाया जाए और हमला करने वाले मजदूरों खिलाफ  बनती कार्रवाई करके इंसाफ दिलाया जाए। 

जब हमारे प्रतिनिधि ने मिल का दौरा करके देखा तो सभी मजदूर अपनी-अपने कामों पर लौट गए थे परन्तु किसी भी प्रबंधक ने संबंध कायम करने की कोशिश नहीं की। जब मिल के प्रबंधक त्रिवेदी के साथ मोबाइल पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दो मजदूर गुटों में मामूली सी लड़ाई हो गई थी जिन को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है और जो भी इलाज और खर्चा आएगा फैक्टरी की तरफ से किया जाएगा, मजदूरों को फारिग करने संबंधी कोई धमकी नहीं दी गई। कुछ मजदूरों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मिल में मजदूरों से 12-12 घंटे नाममात्र वेतन पर दिन-रात काम लिया जाता है इसकी भी जांच की जाए। ए.एस.आई.भोला सिंह का कहना है कि इस घटना संबंधी काबू कर लिया गया है, घायलों के बयान पर रिपोर्ट करवाने उपरांत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

bharti