पुलिस की सख्त कार्रवाई, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 3 को दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 06:15 PM (IST)

बरनाला : भदौड़ पुलिस ने तीन नौजवानों को चोरी के मोटरसाइकिल, मोबाइल तथा हथियारों समेत गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना भदौड़ में डी.एस.पी. मानवजीत सिंह तपा तथा थाना भदौड़ के इंस्पेक्टर शेरविन्द्र सिंह ने प्रैस कांफ्रेंस करते बताया कि 13 फरवरी को शिकायतकर्त्ता गुरविनद्र सिंहपुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव नैनेवाला के बयान दिए कि 12 फरवरी को मैं अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.13एपी.7601 पर सवार हो गांव जंगीयाना से भदौड़ की तरफ आ रहा था, जिसको दुर्गा राइस मिलज के नजदीक चार व्यक्तियों ने घेरकर एक नौजवान ने अपने हाथ में पड़ी लोहे की पाइप उसकी बाईं बाजू पर मारी तथा बाकी सभी नौजवानों ने उसकी जेब में से 1 हजार रुपए तथा एक मोबाइल फोन तथा उसका मोटरसाइकिल छीनकर ले गए, जिसके आधार पर मुकद्दमा नंबर 12 थाना भदौड़ में रजिस्टर किया गया।

थाना भदौड़ के इंस्पेक्टर शेरविन्द्र सिंह भदौड़ द्वारा आरोपियों जगदीप सिंह उर्फ निक्का पुत्र मुख्तियार सिंह, अतिन्द्रपाल सिंह पुत्र ताजमहेन्द्रपाल सिंह, जुगराज सिंह पुत्र हाकम सिंह, बेअंत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांव पत्तो हीरा सिंह वाला तथा हरभजन सिंह पुत्र सुखमन्द्र सिंह निवासी जवाहर सिंह वाला को बतौर आरोपी नामजद किए गए।

15 फरवरी 2024 को मुकद्दमे के आरोपी जगदीप सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह, अतिन्द्रपाल सिंह पुत्र ताजोमहेन्द्रपाल सिंह, जुगराज सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी पत्तो हीरा सिंह वाला को गिरफ्तार करके उनसे मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.13.ए.पी.-7601 सप्लेंडर प्लस बरामद करवाया गया तथा आरोपियों द्वारा वारदात समय प्रयोग किया मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.66ए.1766 सी.टी.-100 को बरामद किया गया।

आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल करके 16 फरवरी 2024 को आरोपियों की उक्त निशानदेही पर उन द्वारा 12 फरवरी 2024 को गांव भदौड़ से चोरी किया मोटरसाइकिल सप्लेंडर प्लस पी.बी.03.ए.के.3696 तथा एक और मोटरसाइकिल मार्का सी.टी. 100 जो उक्त आरोपियों द्वारा अपने साथियों की मदद के साथ बधनीकलां जिला मोगा से 13 फरवरी 2024 की रात को छीन किया गया मोटरसाइकिल तथा लूट करने समय प्रयोग किए हथियारों तथा छीना गया मोबाइल फोन बरामद करवाए गए हैं तथा रहते 2 आरोपियों को भी भदौड़ पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके ए.एस.आई. जसमेल सिंह, ए.एस.आई. पवन कुमार बावा, हवलदार हरदीप सिंह के अलावा अन्य भी पुलिस मुलाजिम हाजिर थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash