लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 मैंबर गिरफ्तार, नकदी बरामद

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 10:59 AM (IST)

संगरूर : एस.एस.पी. संगरूर सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा लूटपाट करने वाले तथा गलत अनसरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लैहरा में लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 मैंबरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से 6 हजार रुपए बरामद किए हैं।

सुरेन्द्र लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी को बरबयान पवन बांसल निवासी गांव लैहरा ने सूचना दी कि उसकी लैहरा में संजय आर्ट्स के नाम पर दुकान है। 10 फरवरी को वक्त करीब 10.30 शाम शिकायतकर्ता मुकद्दमा तथा उसका दोस्त राहुल गर्ग अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तो 4 अज्ञात नौजवान एकदम शिकायतकर्ता मुकद्दमा की दुकान में आए। जिनमें से 2 नौजवानों के हाथों में लोहे के रॉड थे, तो उनमें से एक नौजवान ने शिकायतकर्ता मुकद्दमा की दुकान के काऊंटर पर पड़ा कैश का लिफाफा जिसमें करीब1 लाख रुपए थी, झपटमार कर छीनकर ले गए। उन्होंने बताया कि इस संबंधी मुकद्दमा नंबर दर्ज करके तफ्तीश अमल में लाई गई।

एस.एस.पी. ने बताया कि दौराने तफ्तीश मुकद्दमा में कथित आरोपियों रविन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह, बूटा सिंह निवासी लैहरा कलां मंगू सिंह निवासी रामगढ़ संधूआ तथा अमन सिंह निवासी भाठूआ थाना मूनक को मुकद्दमा में नामजद करके रविन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह तथा बूटा सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे में से उक्त लूट की रकम में से 6 हजार रुपए बरामद करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash