एक लाख पांच हजार नशीली गोलियों सहित 3 नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 08:42 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): एक लाख पांच हजार नशीली गोलियों सहित पुलिस ने तीन नशा तस्कर काबू किए है जबकि दो नशा तस्कर अपनी कार भगाकर फरार हो गए। इस सबंधी प्रैस कांफ्रैस करते एस पी डी सुखदेव सिंह विरक ने बताया कि सी आई ए स्टाफ के बलजीत सिंह को मुखबर ने सूचना मिली थी कि दीपक शर्मा वासी माहौटी पानीपत,शंकर कुमार व राजू वासी दिल्ली ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। यह सारे मिलकर बाहर से नशीली गोलियां लाकर पटियाला,संगरूर व बरनाला जिले में नशीली गोलियां बेचने का धंधा करते है। वह एक कार मे बरनाला के आसपास नशीली गोलियां देने के लिए रिंकू सिंह वासी हंडिआया को देने आ रहे है। 

सूचना के अधार पर इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके सी आई ए स्टाफ के पुलिस अधिकारी गुरबचन सिंह ने धनौला से हंडिआया पंडतों के कोठे समीप डी एस पी राजेश कुमार छिब्बर की हाजरी में एक कार में से दीपक शर्मा व श्रवण कुमार से एक लाख पांच हजार नशीली गोलियां बरामद की व दूसरी कार में से रिंकू सिंह से 3500 हजार रूपए की ड्रग मनी बरामद की गई। इन के दो साथी शंकर व राजू गाड़ी भगाकर फरार हो गए। उस गाड़ी में भी नशीली गोलियां हो सकती है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ दौरान इनके पास से विशेष खुलासे होने की उम्मीद है। इस मौके पर डी एस पी रमनिन्द्र सिंह ,सी आई ए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह हाजिर थे। 

Mohit