449 शीशियों व 22,900 नशीली गोलियों सहित 4 काबू

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 11:17 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, यादविन्दर,बेदी): जिला पुलिस को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब पुलिस की विभिन्न टीमों ने 22,900 नशीली गोलियां व 449 नशीली शीशियां बरामद कर 4 आरोपियों को काबू किया। आज थाना सदर में पत्रकार वार्ता दौरान सुखदेव सिंह बराड़ डी.एस.पी. (इन) संगरूर व संदीप वडऱा डी.एस.पी. (देहाती) संगरूर ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू के दिशा-निर्देशों पर चलाए नशा विरोधी अभियान तहत सी.आई.ए. स्टाफ बहादर सिंह वाला, पुलिस चौकी हिम्मताना में 3 व्यक्तियों को नशीली दवाइयों सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया है।

सुखदेव सिंह बराड़ डी.एस.पी. (इंन) संगरूर ने  बताया कि विजय कुमार इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ के निर्देशों अनुसार ए.एस.आई. अवतार सिंह सहित पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान गांव घाबदा पर मेन हाईवे रोड संगरूर से पटियाला की ओर जा रहे 2 संदिग्ध युवकों को काबू किया। काबू किए नरेश कुमार वासी गोबिन्दपुरा बस्ती संगरूर व रमन सिंह वासी बग्गूआणा बस्ती संगरूर से 200 नशीली शीशियां व 6000 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उक्त दोनों व्यक्तियों विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है।

हिम्मताना चौकी की पुलिस ने भी नशीली दवाइयों की खेप की बरामद
सुखदेव सिंह बराड़ डी.एस.पी. (इंन) संगरूर व संदीप वडेरा डी.एस.पी. (देहाती) संगरूर ने बताया कि ए.एस.आई. पवित्र सिंह इंचार्ज चौकी हिम्मताना ने जज्जू सिंह वासी बरनाला को गश्त दौरान काबू कर उससे 100 नशीली शीशियां व 9000 नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान सुखदेव सिंह बराड़ डी.एस.पी. (इन्वैस्टीगेशन) संगरूर ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर जग्गा राम ने भवानीगढ़ में काकड़ा रोड सूआ के पास बलकार सिंह वासी राम नगर बस्ती को गश्त दौरान शक के आधार पर काबू कर उससे 99 नशीली शीशियों व 7900 नशीली गोलियां बरामद कर थाना भवानीगढ़ में केस दर्ज कर लिया है। 

Punjab Kesari