राष्ट्रीय लोक अदालत दौरान 423 केसों का निपटारा

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:11 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): पी.एस. कालेका सी.जी.1-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी बरनाला ने बताया कि जिला व सैशन जज की अध्यक्षता में पिछले दिन जिला कोर्ट काम्पलैक्स में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई।

पी.एस. कालेका ने बताया कि इस लोक अदालत में विभिन्न कैटेागरियों से संबंधित केसों क्रिमिनल कंपाऊडेबल केस, 138 एन.आई. एक्ट, घरेलू झगड़े, रैवेन्यू केस, मोटर वाहन, बैंक रिकवरी, पानी व बिजली के बिलों की अदायगी केसों को निपटाने के लिए जिला व सैशन जज रमेश कुमारी, जिला जज फैमिली कोर्ट अजैब सिंह, ए.सी.जे.एम. जरनैल सिंह, जे.एम.आई.सी. रजिन्द्र सिंह व कुलविन्द्र कौर ने 5 बैचों का गठन किया। इनके द्वारा उपरोक्त कैटेागरियों से संबंधित 1269 केस लगाए गए, जिनमें से 423 केसों का निपटारा किया गया व 1,94,88,511 रुपए के अवार्ड पास किए गए।

bharti