नशीले पदार्थों सहित 5 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 03:32 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एस.एस.पी. मनदीप सिंह ने बताया कि थाना चीमा के सहायक थानेदार कर्म सिंह दौराने गश्त पुलिस पार्टी सहित गांव बख्शीवाला मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि बीरा सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी बख्शीवाला बाहर से शराब लाकर अपने घर बेचता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को 40 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा सहित काबू किया। 

थाना चीमा के सहायक थानेदार हरचेतन सिंह ने गश्त दौरान पुलिस कर्मियों के साथ पुल सूआ उभावाल रोड नमोल से संदीप सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी मिरजा पत्ती नमोल को काबू किया, जबकि उसका साथी जग्गा सिंह पुत्र परमात्मा सिंह निवासी नमोल फरार हो गया। पुलिस पार्टी द्वारा उक्त व्यक्तियों की स्कूटरी पर रखे प्लास्टिक के थैले की तलाशी लेने पर उसमें से 36 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की गईं।

थाना चीमा के सहायक थानेदार मग्घर सिंह दौराने गश्त पुलिस पार्टी सहित चौरस्ता हीरो रोड बाहद गांव चीमां में मौजूद थे। इस दौरान गांव बीरकलां द्वारा एक व्यक्ति स्कूटरी पर आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर स्कूटरी को पीछे मोडऩे लगा तो उसकी स्कूटरी बंद हो गई। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर तलाशी लेने पर सुरेन्द्र सिंह उर्फ सालू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी वार्ड नं.-14 समीप पटवारखाना सुनाम को 1500 नशीली गोलियों व बिना नंबर की स्कूटरी सहित काबू किया। 

थाना लहरा के सहायक थानेदार सुरेन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित पीपल चौक बाहद चूड़ल कलां मौजूद थे। इस दौरान गांव चूड़ल क लां की तरफ से एक कार आती दिखाई दी, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। पुलिस पार्टी ने कार सवार जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र गुरतेज सिंह निवासी धालीवाल पत्ती थाना छाजली व बिट्टू सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी छाजली थाना छाजली जिला संगरूर को 120 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा व कार सहित काबू किया।

Anjna