अवैध शराब व नशीली गोलियों सहित 6 गिरफ्तार, 1 फरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 11:14 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, गोयल): जिला संगरूर पुलिस ने 2 मामलों में 24 बोतलें शराब और 920 नशीली गोलियां बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. संगरूर डा.संदीप गर्ग ने बताया कि सहायक थानेदार भोला सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान गांव माझी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर मौजूद थे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि राजिंदर सिंह वासी माझी हरियाणा से शराब लाकर भवानीगढ़ में बेचता है व वह आज भी हरियाणा से शराब लाकर बेच रहा है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड करके 24 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद की जबकि आरोपी राजिंदर सिंह मौके से फरार हो गया। इसी तरह से सी.आई.ए. स्टाफ बहादर सिंह वाला के सब इंस्पैक्टर लखविंद्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी लखवीर सिंह गग्गू और जरनैल सिंह को कुल 920 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार करते हुए थाना सदर संगरूर में केस दर्ज किया। वहीं जिला बरनाला पुलिस ने तीन विभिन्न मामलों में 24 बोतलें शराब और 100 नशीली गोलियां बरामद करते हुए एक महिला सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला के हवलदार नायब सिंह ने पुलिस पार्टी सहित अनाज मंडी की तरफ जाते हुए आरोपी लाली वासी बरनाला को 12 बोतलें ठेका शराब देसी सहित गिरफ्तार करके थाना सिटी-1 बरनाला में केस दर्ज किया।

इसी तरह से थाना ठुल्लीवाल के हवलदार मङ्क्षहदर सिंह ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी मंदर सिंह की गांव नंगल में स्थित वर्कशाप पर रेड करते हुए उक्त आरोपी को 12 बोतलें ठेका शराब हरियाणा सहित गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला के सहायक थानेदार गुरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बस स्टैंड महलकलां से मुखबिर खास की सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट पंडोरी कुरड़ से महल खुर्द में रेड करते हुए आरोपी अमरीक सिंह को 100 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार करके थाना महलकलां में केस दर्ज किया।

थाना भदौड़ के मुख्य अफसर हरसिमरनजीत सिंह द्वारा नशों विरुद्ध शुरू की मुहिम तहत आज भदौड़ पुलिस ने 36 बोतलें ठेका शराब देसी पकडऩे में सफलता हासिल की है। सब इंस्पैक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हवलदार सुखविंदर सिंह अपने साथी कर्मचारियों सहित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बामीआणा रोड तलवंडी नजदीक बीड़ के पास एक नौजवान सुखमंदर सिंह को काबू किया जिससे 36 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की गई। आरोपी सुखमंदर सिंह विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। 

Anjna