9 वर्षीय बच्चे के साथ रूह कंपा देने वाला हादसा
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 03:59 PM (IST)

शेरपुर (अनीश) : ब्लॉक शेरपुर के गांव क्लेरां में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले प्रवासी मजदूर बलराम बली के 9 साल के मासूम लड़के संजीत कुमार की कूलर के साथ करंट लगने से मौत हो गई है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए गांव के सरपंच बाबा जगजीत सिंह क्लेरां ने बताया कि बीते कल शाम करीब 7 बजे मृतक संजीत कुमार अपने घर में ही मौजूद था। तभी वह कूलर ऊपर कुछ उठाने लगा तो कूलर में करंट आ गया। जिस कारण करंट लगने से वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत शेरपुर और फिर धूरी में अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका संस्कार गांव क्लेरां में कर दिया गया है। सरपंच बाबा जगजीत सिंह क्लेरां ने कहा कि मासूम की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और ग्राम पंचायत की तरफ से इस दुख की घड़ी में परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here