अकाली हों या कांग्रेसी यहां सभी संत लौंगोवाल के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने आते हैं : अरोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 11:08 AM (IST)

लौंगोवाल (विशिष्ट, विजय): संत हरचंद सिंह लौंगोवाल की बरसी मौके यहां पंजाब सरकार और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से अलग-अलग समागम करवाए गए परंतु लौंगोवाल के विकास कार्यों को लेकर आम आदमी पार्टी के सह कन्वीनर विधायक अमन अरोड़ा और आप वर्करों ने ड्रेन के पुल पर धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  

विधायक अरोड़ा ने कहा कि अकाली हों या कांग्रेसी यहां सभी संत जी के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने आते हैं और संत लौंगोवाल की 32 बरसियां गुजर जाने व अनेक सरकारी समागम होने के बावजूद कस्बे की मुश्किलें ज्यों की त्यों बरकरार हैं।  अरोड़ा ने कहा कि लौंगोवाल में न ड्रेन का पुल बन सका न ही बस स्टैंड, लड़कियों के स्कूल के निर्माण को रुके लंबा समय हो चुका है। अस्पताल में डाक्टर नही है। 
विधायक ने कहा कि ये मसले वह स्वयं कई बार विधानसभा में उठा चुके हैं परन्तु सरकार कोई ठोस जवाब नही देती। लौंगोवाल के कई प्रोजैक्ट अधूरे पड़े हैं।       
 

swetha