आल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने ब्लाक स्तर पर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:43 PM (IST)

मालेरकोटला (यासीन): आंगनबाड़ी इम्प्लाइज फैडरेशन आफ इंडिया के निमंत्रण पर आज ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ब्लाक मालेरकोटला की तरफ से ब्लाक प्रधान लखबीर कौर के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया, जिस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों ने शिरकत की।वक्ताओं ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों को सरकारी कर्मचारी घोषित करे व वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। जब तक ऐसा संभव नही तब तक वर्कर को 24,000 रुपए और हैल्पर को 18,000 रुपए मान-भत्ता दिया जाए। वक्ताओं ने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को पूरे वर्कर का दर्जा दिया जाए। नेताओं ने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर देश भर में यूनियन की राष्ट्रीय प्रधान हरगोबिन्द कौर के नेतृत्व में उच्च स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है और इसी कड़ी के अंतर्गत 19 नवम्बर को दिल्ली में देश स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस मौके जिला प्रधान बलजीत कौर, सचिव भुपिंद्र कौर, बलजीत कौर माहोरना, हरप्रीत कौर भट्टियां, महेन्दर कौर बागडिय़ां, सुखविंदर कौर रामपुर, बलजिंदर कौर, अकबरी बेगम अमरगढ़, सुखपाल कौर, सरबजीत, सुरिन्दर कौर, बलजिंदर कौर पेदनी, गुरमीत कौर भुआल, करमजीत, अमरजीत कौर, शहबाना बेगम मालेरकोटला ने भी संबोधित किया। इस मौके प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र स्थानीय एस.डी.एम. के सुपरिंटैंडैंट को दिया गया।

bharti