आल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 11:46 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी): आल पंजाब आंगनबाड़ी यूनियन जिला संगरूर के 11 सदस्यीय शिष्टमंडल ने यूनियन की राज्य अध्यक्ष हरगोबिन्द कौर के दिशा-निर्देशों अनुसार जिला प्रधान बलजीत कौर के नेतृत्व में डी.सी. द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को अपनी मांगों के  संबंध में ज्ञापन भेजा।

 यूनियन की मांग है कि यदि राज्य सरकार ने विधायकों के वेतन में 125 प्रतिशत वृद्धि करनी है तो राज्य भर की 54 हजार आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों के मान-भत्ते में भी अढ़ाई गुणा वृद्धि की जाए व पड़ोसी राज्य हरियाणा की तर्ज पर वर्करों को हर माह 10 हजार रुपए व हैल्पर को 5 हजार रुपए दिए जाएं। 

संगठन का कहना है कि महंगाई में वर्करों व हैल्परों का मान-भत्ता बहुत कम है जबकि विधायकों के वेतन तो पहले ही सवा-सवा लाख रुपए प्रति माह हैं। 
यूनियन ने चेतावनी दी कि उनकी हकी मांगें न मानी गई तो संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर हरमेल कौर, जसपाल देवी, सुखजिंद्र कुमारी, नरेश रानी, परमजीत, बलविंद्र, इंद्रजीत कौर, सुखपाल मालेरकोटला, सिंदर कौर, वीरपाल व अन्य उपस्थित थे। 

swetha