पुलिस के हाथ लगी सफलता, चिट्टे सहित 3 व्यक्तियों को किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 05:28 PM (IST)

मालेरकोटला (भूपेश, शहाबूद्दीन): मालेरकोटला जिला पुलिस अधीक्षक गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल की हिदायतें अनुसार सी.आई.ए. माहोराणा के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजिन्द्र सिंह की अगुवाई वाली टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते 3 व्यक्तियों को चिट्टे समेत काबू किया गया है। इंस्पेक्टर हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह शकी पुरुषों तथा व्हीकलों की चैकिंग के लिए गश्त करते समय जब सट्टा चौंक बिजली ग्रिड नजदीक मौजूद थे, तो मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना दी गई कि चिट्टा (हैरोइन) बेचने के आदी 3 व्यक्ति स्थानीय कुटी रोड पर झुग्गियां नजदीक बैठक अपने किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस पार्टी ने तुरंत योजनाबद्ध तरीके से जब उक्त स्थानीय रेड की, तो वहीं तीन व्यक्ति बैठक एक प्लास्टिक लिफाफे को फरोलते दिखाई दिए, जो पुलिस की गाड़ी देखकर एकदम उठकर लिफाफा मौके पर ही फैंककर भागने लगे, जिनको पुलिस पार्टी ने तुरंत काबू करके जब उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे में से 50 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार करने उपरांत जब उनका नाम पता पूछा, तो उक्त व्यक्तियों की शिनाख्त मोहम्मद रजमान उर्फ जाना पुत्र उमरद्दीन निवासी नूर बस्ती कुटी रोड मालेरकोटला, मोहम्मद रशीद उर्फ डंडा पुत्र मोहम्मद हमीद निवासी गुट्टू वाला मालेरकोटला तथा मोहम्मद उसमान उर्फ घुग्गी पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी शाह बस्ती छोटी ईदगाह मालेरकोटला के तौर पर हुई।

इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मालेरकोटला थाना सिटी-2 में मुकद्दमा नंबर 119 दर्ज करके अगली तफ्तीश अमल में लाई गई। इंस्पेक्टर हरजिन्द्र सिंह ने आगे बताया कि यह पकड़े गए व्यक्ति पिछले काफी समय से छुप-छुपकर चिट्टा बेचने का काम करते आ रहे थे। जबकि मोहम्मद रमजान उर्फ जाना का चिट्टे के कारोबार में काफी नाम बोलता था, परन्तु यह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था, जिसको रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा भी काफी समय से योजनाबंदी की जाती आ रही थी, आखिरकार जाना पुलिस के हाथ लग ही गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash