ए.एस.आई सतनाम सिंह ने ट्रैफिक इंचार्ज का पद संभाला

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 04:00 PM (IST)

धूरी (संजीव जैन): सड़क सफर सुरक्षित बनाने हेतू ट्रैफिक नियमों की पालना बेहद जरूरी है तथा इसे यकीनी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह विचार आज धूरी में नए ट्रैफिक इंचार्ज के तौर पर पद संभालने वाले ए.एस.आई सतनाम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रगट किए।

ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की मुश्किल से बचने के लिए वाहन चालक अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें तथा ट्रैफिक नियमों की पालना करें। उन्होंने विशेष तौर पर स्कूली बस चालकों को हिदायत करते हुए कहा कि वह निर्धारित मापदंड़ों को अपनाते हुए अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें और समय-समय पर सरकार द्वारा जारी की जाने वाली हिदायतों की पालना करें। 

इस मौके उन्होंने तिहरी सवारी करने वालों तथा अजीबो-गरीब हार्न बजाने वालों की भी खबर लेने की बात कही। उन्होंने लोगों को पूर्ण सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि उनका उदेश्य किसी को तंग परेशान करना नही है, अपितु उनका मकसद लोगों का सड़कों पर सफर सुरक्षित बनाना है। इस मौके उनके साथ हैड कांस्टेबल मिट्ठू सिंह भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News