पराली को न जलाने का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर किया रवाना

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 12:17 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): डी.सी. बरनाला धर्मपाल गुप्ता द्वारा धान की पराली जलाने से होने वाले नुक्सान का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए 3 जागरूकता वैनों को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। यह वैन जिले के तीनों ब्लाकों के विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को पराली को आग लगाने से पैदा होने वाले प्रदूषण व इसके बुरे प्रभावों और नुक्सान बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि अगली फसल के लिए समय-समय पर खेत तैयार करने की जल्दी में किसानों द्वारा पराली का सार्थक हल निकाले बिना इसको आग लगा दी जाती है जोकि बुरा रुझान है। आग लगाने से वातावरण का बड़े स्तर पर नुक्सान होता है। आग कारण पैदा होने वाले धुएं से मानव शरीर को कई तरह की बीमारियां लगती हैं। 

डी.सी. ने बताया कि फसलों के अवशेष को आग लगाने से पैदा होने वाले प्रदूषण के खिलाफ माननीय नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली द्वारा सख्ती की जा रही है व पंजाब सरकार व जिला प्रशासन भी इस बुरे रुझान को रोकने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। इस मौके खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी ए.डी.ओ. सुखपाल सिंह, गुरमीत सिंह,गुरचरण सिंह, गुरविन्द्र सिंह, सिमरजीत सिंह,गुरमीत सिंह, मक्खन लाल शर्मा व ए.टी.एम. सोनी उपस्थित थे।    

bharti