पाकिस्तान में हिंदुओं व सिखों पर हो रहे अत्याचारों विरुद्ध बजरंग दल ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 03:24 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): पाकिस्तान में हिन्दूओं और सिखों पर हो रहे अत्याचार व गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले के विरोध में बजरंग दल ने शहर में से रोष मार्च निकालकर डी सी बरनाला को ज्ञापन दिया व पाकिस्तान विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। 

बातचीत करते हुए बजरंग दल के नेता नीलमणि समाधिया ने कहा कि पाकिस्तान सरकार हिन्दूओं व सिखों पर हो रहे अत्यचारों पर लगाम लगाए। पहले गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला किया गया। फिर वहां एक सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तान सरकार ने शरारती तत्वों व आतंकवादियों को खुली छूट दे रखी है। यदि अल्प संख्यकों पर पाकिस्तान ने अत्याचार बंद न किए तो पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा। इस मौके पर गौ रक्षा के प्रमुख रवि सैन, जिला सरप्रस्त रशपिन्दर सिंह, वैभव दूबे, प्रदीप सिंह, संदीप जेठी, जिम्मी भुल्लर, विशाल कुमार, अनुज, बिमल कुमार, सोनी गोयल आदि उपस्थित थे। 


 

Mohit