4 दिनों से वाटर सप्लाई का पानी न आने से परेशान लोगों ने कौंसिल विरुद्ध की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 04:03 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी): धनौला के कई अगवाडों में नलों में पानी की सप्लाई न आने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे तंग आकर लोगों की ओर से नगर कौंसिल के अधिकारियों की ढूल मूल कारगुजारी के कारण उनके विरुद्ध नारेबाजी की गई। 

नई बस्ती वासी गोरा सिंह, मिट्ठू सिंह, रामपाल सिंह, मूर्ति कौर, परमजीत कौर आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि गत चार दिनों से नगर कौंसिल की ओर से नलों में पानी नहीं छोड़ा गया। जिस कारण हमें मुश्किल से दूर के स्थानों से सबमर्सीबल मोटरों से बालियों से पानी लेकर आना पड़ता है। इससे पहले पानी आता था तो वह भी बहुत गंदा होता था। उसमें जैसे सीवरेज का पानी मिला होता था। जिसमें से बदबू आती थी। इस संबंधी नगर कौंसिल धनौला कार्यालय में शिकायत की परंतु किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। जिस कारण लोग बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। इस संबंधी नगर कौंसिल धनौला के ई ओ सतीश कुमार ने कहा कि वाटर सप्लाई की पाईप लीक है जिस पर कर्मचारी लगा दिए हैं व जे सी बी मशीन भी इस कार्य के लिए लगाई जा रही है। 

Mohit