कर्फ्यू दौरान जन जीवन हुआ प्रभावित, कैमिस्ट की अधिकतर दुकानें भी रही बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:29 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के आज तीसरे दिन जन जीवन ठप्प होकर रह गया। यहां तक कि शहर में अधिकतर कैमिस्ट की दुकानें बंद थी। जिस कारण लोगों को अपनी दवाईयां खरीदने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। खाने पीने वाली चीजें, सब्जी व फलों की रेहड़ियां भी आज बाजार में नहीं आई। गत दिवस प्रशासन ने सुबह 5 से लेकर साढ़े 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी कल तो ढील दौरान लोगों ने अपनी जरूरी खरीददारी तो कर ली थी परंतु आज लोग खरीददारी नहीं कर सके।  

मोहल्ले में ताश खेलने के लिए एकत्र हुए लोग डाल रहे थे अपनी जान खतरे में
शहर के कई गली मोहल्लों में बड़ी गिणती में लोग एकत्र होकर ताश खेल रहे थे।  जबकि कर्फ्यू दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है। शहर में धारा 144 लगी है। पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। परंतु ताश खेलने के लिए 5 से अधिक लोग भी एकत्र दिखाई दिए। इन लोगों में कर्फ्यू की तो उल्लंघना की ही जा रही थी ब्लकि अपने परिवार व अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे थे। 
 

Mohit