मंडी के रैंप गिराने पर भड़के सब्जी मंडी एसो. के आढ़ती

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 10:40 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): मार्कीट कमेटी द्वारा सब्जी मंडी में रैंप गिराने के विरोध में व आढ़तियों को परेशान करने के रोष स्वरूप सब्जी मंडी एसो. के नेताओं ने मार्कीट कमेटी के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सब्जी मंडी एसो. के नेताओं के हक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बांसल नाणा, रेहड़ी यूनियन, माली यूनियन के नेता भी आ गए। सब्जी मंडी एसो. ने इंसाफ न मिलने तक मार्कीट फीस न भरने का ऐलान किया व आढ़तिया एसो. ने अपनी बहियां लाकर एक जगह पर रख दीं।

दबाव में आकर हमें किया जा रहा परेशान : प्रदीप
सब्जी मंडी एसो. के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति के दबाव में आकर मार्कीट कमेटी के अधिकारियों द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के पास न तो कोई लाइसैंस है व न ही उसके द्वारा कोई मार्कीट फीस भरी जाती है, उल्टा एक बूथ पर उसने अवैध तौर पर कब्जा किया हुआ है। उसके दबाव में आकर ही आज सब्जी मंडी में रैंप गिराए गए है जबकि हम 22 वर्षों से मार्कीट कमेटी को फीस को दे रहे हैं और करोड़ों रुपए का रैवेन्यू मार्कीट कमेटी को अदा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति द्वारा एक भी पैसा मार्कीट कमेटी को नहीं दिया गया और उसके द्वारा एक अवैध खोखा भी मार्कीट कमेटी के अधिकारियों की मिलीभगत से खोला गया है। उसी की शह पर हमें परेशान किया जा रहा है जो हम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Punjab Kesari