चीमा के 2 पंचों सहित 4 व्यक्तियों विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 12:16 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): थाना सदर बरनाला अधीन पड़ते गांव चीमा के सीनियर कांग्रेसी नेता की माता मलकीत कौर (58) की सुबह हार्ट अटैकके कारण मौत हो जाने के लिए गांव के 4 व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है। गांव चीमा की पंचायत द्वारा कुछ महीने पहले पंचायती शामलाट से कब्जे छुड़वाने की मुहिम चलाई गई थी। इस तहत निशानदेही कर पंचायत द्वारा चिन्ह लगाए गए थे।

कांग्रेसी नेता निरंजन सिंह की भी 2 कनाल जमीन व कुछ फुट पशुओं के लिए बनाया आंगन भी इसमें आता था। उस समय निरंजन सिंह ने पंचायत पर आरोप लगाए थे कि वह पक्षपात कर रही है। अपने पहचान वाले जिन्होंने शामलाट पर कब्जे कर कोठियां बनाई हुई हैं उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नही कर रही, बल्कि गरीब लोगों, धार्मिक स्थानों से जमीन छुड़वाने के लिए निशान लगा दिए हैं। उन्होंने पंचायत विरुद्ध रोष प्रदर्शन भी किया था कि कब्जे सबसे छुड़वाए जाएं तो वह स्वयं ही छोड़ देंगे। पंचायत ने पंचायती कार्यों में विघ्न डालने के तहत तिथि 6 सितम्बर 2017 को  थाना टल्लेवाल में निरंजन सिंह, उसके भाई व पिता के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया था।

मुकद्दमा रद्द करवाने के लिए निरंजन सिंह ने गत दिवस अपना आंगन भी नष्ट कर दिया था व सिर्फ  एक पिल्लर ही रह गया था पर निरंजन विरुद्ध दर्ज मुकद्दमा पंचायत ने वापस नही लिया था। पुलिस के पास दिए बयानों में निरंजन सिंह ने बताया कि गत दिवस वह अपनी रिश्तेदारी में किसी संस्कार पर गए हुए थे व घर पर उसकी माता मलकीत कौर अकेली ही थी। पीछे से हमारे घर गुरविंद्र सिंह पंच, गुरमेल सिंह पंच, हरजिंद्र सिंह व स्वराज सिंह आए व मेरी माता को धमकियां देकर गए। माता धमकियोंं से डरी होने कारण सदमे में चली गई, जिस कारण उनको हार्ट अटैक आ गया व उसकी मौत हो गई। उनकी मौत के लिए उक्त व्यक्ति ही जिम्मेदार हैं।  

Anjna